Moong Pakoda Recipe : बारिश हो और पकौड़ों की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जैसे ही बाहर बूंदें गिरती हैं, घर में चाय के साथ कुछ चटपटा खाने की तलब जाग उठती है। अगर आप भी इस रोमांटिक मौसम का स्वाद दोगुना करना चाहते हैं, तो आज ही बनाएं ये टेस्टी कॉम्बो। रेसिपी बेहद आसान है और स्वाद लाजवाब!
राजस्थानी लहसुन की चटनी और पकौड़े (Moong Pakoda Recipe)
बारिश के दौरान सबका मन कुछ स्वादिष्ट और चटपटा भोजन करने को जरुर करता होगा है। वहीं लगभग हर घर में पकौड़े की मांग होने लगती है। बारिश के मौसम में चाय, पकौड़े और चटनी का संगम एकदम परफेक्ट होता है। अगर आपको बारिश के मौसम में शाम की चाय के साथ पकौड़े की जरूरत होती है, तो राजस्थानी लहसुन की चटनी और मूंग दाल के पकौड़े जल्दी से बनाकर तैयार कर लें। बारिश के मौसम को रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो शाम की चाय में राजस्थानी लहसुन की चटनी और मूंग के पकौड़े जरूर बनाएं। बिल्कुल आसान सी रेसिपी और सर्व करने का तरीका नोट करें। (Moong Pakoda Recipe)
