Makhana ke Laddu : अब मिनटों में बनेगा व्रत के दिनों में खाया जाने वाला हेल्दी लड्डू, अभी देखें रेसिपी

Makhana ke Laddu : अब मिनटों में बनेगा व्रत के दिनों में खाया जाने वाला हेल्दी लड्डू, अभी देखें रेसिपी

अगर आप भी व्रत रखने की शौकीन हैं। तो आज आसानी से बनने वाली एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप घर पर झट से और डेली बना सकते हैं। इसे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इन लड्डुओं को बच्चे और डाइट पर रहने वाले लोग भी खा सकते है। इन लड़कों को बनाने में खर्च भी कम आता है और ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता।

Makhana ke Laddu : व्रत रखने वाली महिलाओं और पुरुषों को अपने डेली लाइफ में इस सुपर फूड को जरूर शामिल करना चाहिए। व्रत रखने वाले लोगों को ये हेल्दी सुपरफ़ूड खूब पसंद आ रहा है। चलिए बताते हैं इन लड्डू को बनाने का आसान तरीका।

Makhana ke Laddu : अब मिनटों में बनेगा व्रत के दिनों में खाया जाने वाला हेल्दी लड्डू, अभी देखें रेसिपी

मखाना लड्डू बनाने का आसान तरीका

सबसे पहले मखाना लड्डू बनाने के लिए आपको एक कड़ाही में एक चम्मच घी डालकर मकान को धीमी आंच पर पकाना होगा। फिर इन्हें ठंडा करके अपने ग्राइंडर में दर दरा पीस ले।

मखाना लड्डू बनाने का जरूरी सामान

मखाना लड्डू बनाने के लिए आपको सबसे पहले दो कप मखाना इसके साथ देसी घी दो चम्मच गुड़ एक कप, नारियल बुरादा आधा कप, बदाम 8 से 10 पीस कटे हुए, काजू 8 से 10 पीस कटे हुए, इलायची पाउडर आधा कप और दूध 1 से 2 चम्मच की जरुरत पड़ेगी। इसके बाद कड़ाही में थोड़ा सा घी और कटे हुए बादाम और काजू डालकर उन्हें सुनहरा होने तक भून ले।

इसके बाद दूसरी कड़ाही में थोड़ा सा पानी डालकर गुड को अच्छी तरह पिंगलाकर छोड़ दें। इसके बाद किसी बर्तन में मखाने नारियल बुरादा बोलने में और इलायची पाउडर को डालकर इसमें गुड़ को अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद जब यह घोल ठंडा हो जाए तो इसके छोटे-छोटे लड्डू बना ले

अब आपके मखाना लड्डू सर्व करने के लिए तैयार हैं। इन्हें आप कई दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं, यह जल्दी खराब नहीं होते हैं। इन्हें कांच के जार या फिर बड़े बर्तन में स्टोर करके रख सकते हैं

Leave a Comment